बिहार के भीषण आंधी-तूफान का कहर; सीवान में सात लोगों की मौत, जगह-जगह तबाही का आलम

बिहार में भीषण आंधी-तूफान ने जबरदस्त कहर बरपाया है। सीवान में सात लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 3 June 2025, 12:29 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार में मौसम का मिजाज तेजी से बदल गया है। मानसून से पहले की मौसम का जबरदस्त कहर देखने को मिला है। भीषण आंधी-तूफान के कारण राज्य के कई इलाकों में गहरा संकट देखने को मिल रहा है। बिहार के सीवान में आंधी तूफान के कारण सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। कई क्षेत्रों में जबरदस्त तबाही देखने को मिल रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सीवान जिले में सोमवार की शाम को अचानक आई तेज आंधी, तूफाने और बारिश ने जबरदस्त कहर बरपाया। जगह-जगह कई पेड़ उखड़ गये। तेज तूफान के कारण कई इलाकों में दीवारें गिर गई। आंधी-तूफान के कारण बिजली गुल हो गई और कई क्षेत्रों में अंधेरा पसर गया।

आंधी के कारण हुई कई घटनाएं
सीवान के कई इलाकों में हवा की रफ्तार आफत बनकर टूटी। वहीं लकड़ीनबीगंज, जीबी नगर और बसंतपुर थाना क्षेत्र में आंधी-तूफान का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिला। यहां तेज तूफान और आंधी के कारण हुई अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई।

मौसम के कहर के कारण अचानक आई आपदा से पूरा जिला दहशत और मातम में डूब गया है। कई लोग कुछ समय के लिये बेघर हो गये। कई कच्चे घर गिरने की भी खबरें है।

कार के ऊपर गिरा विशाल पेड़
नबीगंज थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव में तेज आंधी के दौरान कार से फेरी का सामान बेचने आये यूसुफ अली की दर्दनाक मौत हो गई। उनकी कार के ऊपर विशाल पेड़ गिरा और उनकी कार के अंदर से दबने से मौत हो गई।

लखनौरा गांव में आंधी में गिरी छत की दीवार के नीचे दबकर 52 वर्षीय कलपती देवी की मौत हो गई। माधोपुर गांव में भी एक पेड़ गिरने से चंद्रवंती देवी की भी अकाल मौत हो गई। बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसाव गांव में भी पेड़ गिरने से 55 वर्षीय नंद किशोर सिंह की मौत हो गई। विशुनपुरा गांव में बकरी चराने गई 58 वर्षीय अलीमुन बेगम महुआ के पेड़ के नीचे दब गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस बचाव कार्य में जुटी
पेड़ गिरने के अन्य जगहों से भी इसी तरह की दर्दनाक हादसे की खबरें है। पुलिस प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। कुछ लोगों के भी चोटिल होने की खबरें, जिनकों अस्पताल ले जाया गया है।

आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने सीवान समेत राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी, भारी बारिश और उमस भरी गर्मी की चेतावनी जारी की है। पूर्वी और उत्तरी बिहार में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 10-15 जून के बीच मानसून आने की उम्मीद जताई है और सामान्य से 11% ज्यादा बारिश होने की संभावना जतायी गई है।

Location : 

Published :