Bihar Politics: AIMIM अध्यक्ष ओवैसी ने लालू को भेजी ये चिट्ठी, जानें क्यों?

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। इस बीच वोटर लिस्ट में बदलाव जैसे मुद्दों ने इस चुनावी माहौल को और गरमा दिया है। ऐसे में सदुद्दीन ओवैसी ने लालू को एक पत्र  भेजा है।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 4 July 2025, 2:45 PM IST
google-preferred

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं चुनाव से पहले सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है। इसके साथ ही बयानबाजी भी शुरू हो गया है।  राज्य में भाजपा नीत एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है। इस बीच वोटर लिस्ट में बदलाव जैसे मुद्दों ने इस चुनावी माहौल को और गरमा दिया है। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर महागठबंधन में शामिल करने की अपील की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  बिहार में वोटर लिस्ट में बदलाव जैसे मुद्दों ने इस चुनावी माहौल को और गरमा दिया है। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी  ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर महागठबंधन में शामिल करने की अपील की है।

बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका..

एआईएमआईएम का कहना है कि 2015 से एआईएमआईएम पार्टी बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रही है, पार्टी पहले दिन से ही कोशिश कर रही है कि चुनाव के दौरान धर्मनिरपेक्ष वोटों का बंटवारा न हो। चुनाव में धर्मनिरपेक्ष वोटों का बंटवारा रोकने और सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए उसका गठबंधन में शामिल होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई थी, लेकिन हमारी कोशिश सफल नहीं हो सकी।

नेताओं से मौखिक और टेलीफोन पर बातचीत

जानकारी के मुताबिक, एआईएमआईएम का कहना है कि साल 2025 का विधानसभा चुनाव हमारे सामने है, इसलिए एक बार फिर हम चाहते हैं कि एआईएमआईएम पार्टी को महागठबंधन में शामिल किया जाए। बिहार एआईएमआईएम के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने भी कहा कि इस विषय पर उनकी राजद, कांग्रेस और वाम दलों के कई वरिष्ठ नेताओं से मौखिक और टेलीफोन पर बातचीत हुई है। बता दें कि  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में  जुट गई है। वहीं आम आदमी पार्टी की बात करें तो अकेले बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

Education Loan: छात्रों के लिए सबसे सस्ते एजुकेशन लोन ऑफर, जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे कम ब्याज दर पर शिक्षा ऋण

 

Location : 

Published :