

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच लालू यादव ने बड़ा फैसला लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लालू यादव या तेज प्रताप यादव (सोर्स-इंटरनेट)
पटना: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी दल और नेता चुनावी तैयारियों में जुटे हुए है। बिहार में तेज होती सियासी हलचलों के बीच रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने बड़ा फैसला लिया है।
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है। तेज प्रताप यादव को छह साल के लिये पार्टी से निष्कासित किया गया है।
तेज प्रताप यादव को ६ साल के लिए पार्टी से निकाला गया, गैरजिम्मेदार होने के कारण हुए पार्टी से बाहर #TejPratapYadav | #LaluYadav | #RjdBihar | #TejashwiYadav pic.twitter.com/fBCl9miLxA
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 25, 2025
लालू यादव ने कहा कि ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। इसलिये उनको पार्टी और परिवार से निकालने का फैसला लिया गया।
इस निष्कासन के बाद लालू यादव ने कहा कि तेज प्रताप यादव अपने निजी जीवन के फैसलें स्वयं करें।
बिहार से बड़ी खबर
लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाला#BiharElections #LaluYadav #tejpratapyadav pic.twitter.com/sxNRx94aUo
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 25, 2025
गैर जिम्मेदाराना व्यवहार
लालू यादव ने बेटे को पार्टी से निकालने को लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट भी लिखी। इस पोस्ट में लालू यादव ने लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ।
पार्टी और परिवार में कोई भूमिका नहीं
लालू यादव ने इसी पोस्ट में आगे लिखा कि अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें।
लोकजीवन में लोकलाज का हिमायती
लालू यादव ने अंत में लिखा “लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद”।
अनुष्का यादव और तेज प्रताप की चर्चाएं
तेज प्रताप यादव पिछले दो दिनों से अनुष्का यादव नाम की लड़की को लेकर चर्चाओं में थे। तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से ही सबसे पहले शनिवार को अनुष्का यादव के साथ उनकी तस्वीर शेयर की गई थी। पोस्ट में बताया गया था कि तेज प्रताप यादव 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं। बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया गया और तेज प्रताप ने दोबारा ट्वीट कर कहा कि उनका अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था। कहा गया कि तस्वीरों को एआई की मदद से बनाया गया। माना जा रहा है कि इस ताजा विवाद के साथ अन्य सियासी और पारिवारिक कारणों से लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकालने का फैसला लिया।