Bihar: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई। उनके एक समर्थक के फोन में अज्ञात नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला है, धमकी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। मोबाइल पर आए मैसेज में लिखा है कि हैलो सर…’24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं’। ये मैसेज सम्राट चौधरी के एक समर्थक के फोन पर आया है। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि अभी डायरेक्ट सूचना नहीं मिली है। फिलहाल तकनीकी अनुसंधान जारी है। शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। हालांकि मोबाइल नंबर को ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मैसेज में लिखा गया है– “24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा सच बोल रहा हूं।” मैसेज पढ़ते ही समर्थक के होश उड़ गए। उसने तत्काल इस बारे में जानकारी दी। डिप्टी सीएम के सुरक्षा घेरे में तैनात अधिकारियों को भी इसकी खबर दी गई। इसके बाद बिना देरी किए पुलिस को सूचना दी गई।
समर्थक ने धमकी वाला मैसेज दिखाया तो मौके पर ही पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए। सूत्रों के मुताबिक, यह धमकी शनिवार देर रात आई। मैसेज जिस नंबर से भेजा गया है, उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली है ताकि धमकी देने वाले की सही लोकेशन और पहचान सामने आ सके। फिलहाल मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है।