Auto News: सर्दियों में विंडशील्ड पर फॉग जमने से परेशान? जानें ड्राइविंग को सुरक्षित बनाने के आसान और असरदार तरीके

सर्दियों और बारिश में विंडशील्ड पर फॉग जमना ड्राइविंग को खतरनाक बना देता है। जानिए AC सेटिंग, डीफ्रॉस्टर, देसी जुगाड़, नमी कम करने के उपाय और इमरजेंसी ट्रिक्स जैसे 5 आसान और कारगर तरीके, जिनसे आपकी विंडशील्ड मिनटों में फॉग-फ्री हो जाएगी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 26 November 2025, 2:07 PM IST
google-preferred

New Delhi: सर्दियों और बारिश के मौसम में ड्राइविंग का सबसे बड़ा खतरा विंडशील्ड पर जमने वाली फॉग है। धुंध जमते ही विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, जिससे एक्सीडेंट का जोखिम बढ़ जाता है। हालांकि अच्छी बात यह है कि कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप सिर्फ कुछ सेकंड में अपनी विंडशील्ड को फॉग-फ्री बना सकते हैं। यहां जानिए 5 ऐसे असरदार उपाय, जो हर मौसम में आपकी ड्राइव को सुरक्षित बनाए रखेंगे।

1. AC की ठंडी हवा: 30 सेकंड में फॉग गायब

  • जैसे ही शीशे पर धुंध दिखे, तुरंत AC ऑन करें और तापमान को लो सेटिंग पर रखें।
  • फैन की स्पीड हाई रखें और एयरफ्लो को डिफॉगर मोड पर सेट कर दें।
  • सबसे जरूरी बात रीसर्कुलेशन मोड बंद रखें।
  • यह कार के अंदर मौजूद नमी को बाहर निकाल देता है और शीशा 20–30 सेकंड में साफ हो जाता है।

2. डीफ्रॉस्टर और हीटर का सही उपयोग

  • अगर बाहर का तापमान बहुत कम है और आप कार गर्म भी रखना चाहते हैं, तो फ्रंट डीफ्रॉस्टर ऑन करें।
  • हीटर को थोड़ा हाई तापमान पर सेट करें और फ्रेश एयर मोड चुनें।
  • गर्म और सूखी हवा सीधा विंडशील्ड पर पड़ती है जिससे फॉग 1–2 मिनट में साफ हो जाती है।
  • रियर विंडो के लिए रियर डीफ्रॉस्टर भी जरूर ऑन करें।

3. देसी जुगाड़

  • ये टिप सबसे सस्ता और सबसे असरदार है।
  • शेविंग फोम को हल्की परत में विंडशील्ड की अंदरूनी सतह पर लगाएं।
  • माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ दें।
  • इसी तरह आधा कटा आलू शीशे पर रगड़ने से भी एक पतली लेयर बन जाती है, जो नमी को जमने नहीं देती।
  • इससे लंबे समय तक फॉग नहीं बनता और शीशा साफ रहता है।

Auto News: Tesla Model Y की भारत में एंट्री, इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग शुरू, जानें कीमतें

4. नमी सोखने वाले उपाय 

कार में नमी जितनी कम होगी, फॉग उतनी देर से बनेगी।

इसके लिए कार में रखें:

  • सिलिका जेल पैक्स
  • कैट लिटर बैग
  • डीह्यूमिडिफायर पैक
  • ये हवा की नमी को 80% तक कम कर देते हैं।
  • साथ ही रात में कार पार्क करते समय विंडशील्ड पर कार्डबोर्ड या सनशेड लगा दें, ताकि ओस न जमे।

5. इमरजेंसी में त्वरित उपाय

अगर फॉग अचानक जम जाए:

ये 5 टिप्स हर मौसम में आपकी कार ड्राइव को सुरक्षित और आसान बनाएंगे। सर्दियों में फॉग जमना रोकना मुश्किल नहीं है, बस सही तकनीक अपनानी होती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 November 2025, 2:07 PM IST

Related News

No related posts found.