Car Smart Key Secrets: आपकी चाबी में छुपे ये फीचर्स ड्राइविंग को बना देंगे सुपर ईज़ी

आज की कारों की स्मार्ट की सिर्फ दरवाजे खोलने के लिए नहीं, बल्कि कई हाई-टेक फीचर्स के साथ आती है। इनमें रिमोट विंडो कंट्रोल, ORVM फोल्डिंग, बूट ओपनिंग, कार लोकेटर और सीट मेमोरी जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो ड्राइविंग को आसान और सुरक्षित बनाते हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 2 December 2025, 2:26 PM IST
google-preferred

New Delhi: कारें पिछले कुछ सालों में जितनी मॉडर्न हुई हैं, उतनी ही हाई-टेक हो गई हैं उनकी चाबियां भी। पहले कार की चाबी सिर्फ दरवाजे खोलने और गाड़ी स्टार्ट करने तक सीमित थी, लेकिन अब स्मार्ट की कई उन्नत फीचर्स के साथ आती है, जिनके बारे में अक्सर ड्राइवरों को जानकारी नहीं होती। यह फीचर्स न सिर्फ कार को ज्यादा सुविधाजनक बनाते हैं, बल्कि सुरक्षा और आराम को भी बड़े स्तर पर बढ़ाते हैं। आइए जानते हैं स्मार्ट कार की में छुपे ऐसे फीचर्स जो आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं।

1. रिमोट से कार की खिड़कियां खोलना या बंद करना

कई बार जल्दी में कार पार्क करते समय खिड़कियां बंद करना भूल जाते हैं। ऐसे में स्मार्ट की का रिमोट विंडो कंट्रोल फीचर बहुत काम आता है। अगर आपकी कार यह सिस्टम सपोर्ट करती है, तो आपको बस लॉक बटन को कुछ सेकंड दबाए रखना होता है और कार की सभी खिड़कियां अपने-आप बंद हो जाती हैं। गर्मी, बारिश या धूल भरे मौसम में यह सुविधा बेहद फायदेमंद साबित होती है। कार सुरक्षित रहती है और आपको बार-बार कार के पास जाकर खिड़कियां चेक करने की जरूरत भी नहीं पड़ती।

Maruti Suzuki Escudo: मारुति सुजुकी एस्कुडो कब होगी भारत में लॉन्च, जानें इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के बारे में सब कुछ

2. स्मार्ट की से ORVM को फोल्ड करना

आजकल ज्यादातर कारें इलेक्ट्रिक ORVM (Outside Rear View Mirror) के साथ आती हैं, जो इंजन बंद होने पर कई कारों में खुद फोल्ड हो जाते हैं। लेकिन कई मॉडल्स में इन मिरर्स को स्मार्ट की से भी कंट्रोल किया जा सकता है। लॉक बटन को कुछ सेकंड दबाते ही ORVM अपने-आप फोल्ड हो जाते हैं। संकरी पार्किंग, भीड़भाड़ वाले बाजार या ऐसी जगह जहां किसी के टकराने का खतरा हो, वहां यह फीचर काफी राहत देता है।

ड्राइविंग में बनेगी सुपर आसान (Img- Freepik)

3. रिमोट से बूट (डिग्गी) ओपन करना

अगर आपके हाथों में सामान भरा है और आपको कार का बूट खोलना है, तो स्मार्ट की की बदौलत यह मुश्किल बड़ा आसान हो जाता है। स्मार्ट की में दिए गए बूट ओपन बटन को दबाते ही डिग्गी अपने-आप अनलॉक हो जाती है। हालांकि बूट को बंद करना अभी भी मैनुअली करना पड़ता है, लेकिन खुलने का यह फीचर बेहद उपयोगी है, खासकर खरीदारी या ट्रैवल के समय।

4. भीड़ भरी पार्किंग में कार को तुरंत ढूंढें

मॉल, मार्केट या बड़े पार्किंग ज़ोन में कार खड़ी करके लोकेशन भूल जाना आम बात है। ऐसे में स्मार्ट की आपकी मदद करती है। चाबी का अलार्म बटन दबाते ही कार की लाइट्स ब्लिंक होती हैं या हॉर्न बजता है, जिससे आप आसानी से अपनी कार तक पहुंच सकते हैं। अगर अलार्म बटन नहीं है, तो लॉक या अनलॉक बटन भी कार को सिग्नल देने में मदद करते हैं। यह फीचर समय बचाता है और पार्किंग में बार-बार चक्कर लगाने से भी छुटकारा दिलाता है।

लॉन्च होने से पहले e Vitara की Photos लीक, देखिए अंदर और बाहर से कैसे दिखती है Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार

5. ड्राइवर सीट की मेमोरी सेटिंग

प्रीमियम और मिड-हाई सेगमेंट की कई कारों में स्मार्ट की आपके पसंदीदा सीट पोजिशन को याद रखती है। अगर घर में एक कार कई लोग इस्तेमाल करते हैं, तो हर व्यक्ति की स्मार्ट की के साथ अलग सीट सेटिंग लिंक हो सकती है। जैसे ही आपकी चाबी कार के पास आती है, सीट ऑटोमैटिक रूप से आपकी सेटिंग के अनुसार एडजस्ट हो जाती है। यह फीचर खास तौर पर लंबी ड्राइव्स और रोज़ाना कम्यूट में आराम और सुविधा दोनों बढ़ाता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 2 December 2025, 2:26 PM IST

Related News

No related posts found.