डोनाल्ड ट्रंप: नवाज शरीफ से मिलकर खुशी हुई

डीएन संवाददाता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले विदेशी दौरे के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पहली बार मुलाकात हुई। ट्रंप ने कहा कि नवाज शरीफ से मिलकर उन्हें अच्छा लगा।

किंग अब्दुल्लाजीज कांफ्रेंस सेंटर में डोनाल्ड ट्रंप
किंग अब्दुल्लाजीज कांफ्रेंस सेंटर में डोनाल्ड ट्रंप


रियाद: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रियाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पहली बार मुलाकात की। ट्रंप ने कहा कि उन्हें नवाज शरीफ से मिलकर खुशी हुई। किंग अब्दुल्लाजीज कांफ्रेंस सेंटर में अरब इस्लामिक अमेरिकी सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात हुई।

सऊदी अरब में डोनाल्ड ट्रंप

मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नवाज से मिलकर बहुत खुश हैं। ट्रंप ने अरब इस्लामिक अमेरिकी सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में 55 देशों के नेताओं ने शिरकत की। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी सम्मेलन में हिस्सा लेने रियाद पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: पहले विदेशी दौरे पर ट्रंप ने मुस्लिम समाज से की अपील

विदेशी दौरे पर हैं ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप विदेशी दौरे पर हैं। इस दौरान सबसे पहले वह सऊदी अरब गए हैं। रियाद में आयोजित सम्मेलन में ट्रंप ने नवाज शरीफ से मुलाकात की। सऊदी अरब के बाद ट्रंप इजरायल, वैटिकन सिटी, बेल्जियम और इटली भी जाएंगे।










संबंधित समाचार