चीन: हाथी दांत की तस्करी में गिरावट
चीन में 2016 के दौरान हाथी दांत की तस्करी में पिछले सालों की तुलना में 80 प्रतिशत की गिरावट आई है।
![श्रोत: इंटरनेट](https://static.dynamitenews.com/images/2017/02/27/smuggling-of-ivory-in-china-declined-in-2016/header.jpeg)
बीजिंग: चीन में 2016 के दौरान हाथी दांत की तस्करी में पिछले सालों की तुलना में 80 प्रतिशत की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें |
कोर्ट का अजीबोगरीब फरमान, कहा- महिला चीखी-चिल्लाई नहीं तो मतलब नहीं हुआ रेप, कहां का है मामला जानिए
स्टेट फॉरेस्ट्री एडमिनिस्ट्रेशन (एसएफए) के उप प्रमुख लियू डोंगशेंग ने रविवार को वन्यजीव संरक्षण अभियान के उद्घाटन के दौरान यह बात कही।
चीन इस साल के अंत तक वाणिज्यिक प्रसंस्करण और हाथी दांत की बिक्री बंद कर देगा। चीन ने पिछले साल वन्यजीवों और पौधों के अवैध व्यापार को ध्यान में रखते हुए हाथी दांत के आयात पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया था।
लियु ने कहा कि वन्यजीवों के अवैध व्यापार के मामलों की संख्या में पिछले साल से गिरावट आई है। (आईएएनएस)
यह भी पढ़ें |
वीडियो गेम अवसाद से लड़ने में मददगार