अखिलेश और राहुल ने की प्रेस कांफ्रेस, जारी किया दस प्राथमिकताओं का साझा पत्र

डीएन ब्यूरो

चुनाव में दूसरी बार संयुक्त रुप से प्रेस से मुखातिब हुए दोनों नेता, दावा किया बनायेंगे गठबंधन की सरकार

अखिलेश यादव औऱ राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेस
अखिलेश यादव औऱ राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेस


लखनऊ: एक तरफ यूपी में पहले चरण का मतदान चल रहा था और दूसरी तरफ कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम अखिलेश यादव लखनऊ के एक होटल में सुबह पहले मीडिया को संबोधित करने पहुंचे। मकसद था गठबंधन की दस मुख्य प्राथमिकताओं का साझा पत्र जारी करना।

मुस्कुराते चेहरों के साथ दोनों नेताओं ने पहले साझा पत्र जारी किया फिर एक-एक कर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान दोनों नेताओँ ने गठबंधन की सरकार बनने की बात दोहरायी।

साझा पत्र की प्रमुख बातें:

  1. यूपी 100 का विस्तार
  2. 6 शहरों में मेट्रो और सभी जिला मुख्यालयों को चार लेन से जोड़ना
  3. 10 दिन का भोजन गरीबों को
  4. 1 करोड़ गरीबों और महिलाओं को पेंशन
  5. अल्पसंख्यक को ज्यादा संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी
  6. महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी और पंचायतों में 50 फीसदी आरक्षण
  7. फ्री स्मार्ट फोन
  8. 20 लाख युवाओं को रोजगार देंगे

 










संबंधित समाचार