

यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने सांसदों और विधायकों से अलग अंदाज में वोट की अपील की। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए कैसे?
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव होने में सिर्फ 22 दिन बचे हैं। ऐसे में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार ने प्रचार-प्रसार और वोट मांगने का सिलसिला शुरू कर दिया है।
वोट मांगने के इसी सिलसिले में मीरा कुमार ने पत्र सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर वोट करने की अपील की है। पत्र में मीरा कुमार ने लिखा कि 17 मुख्य दलों की सहमति के साथ राष्ट्रपति चुनाव के सिद्धान्तों और मूल्यों की लड़ाई के रूप में लड़ने का निर्णय लिया है और राष्ट्रपति पद के लिए मुझे अपना प्रत्याशी बनाकर जो सम्मान दिया है उसका आभार मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती।
यह भी पढ़ें: गृह प्रदेश पहुंचे रामनाथ कोविंद, सीएम योगी ने किया स्वागत
समर्थन की अपील करते हुए मीरा कुमार ने सभी सांसदों और विधायकों को पत्र लिखा। वहीं एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने लखनऊ से अपना प्रचार-प्रसार का सिलसिला शुरू किया।
No related posts found.
No related posts found.