

एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद लखनऊ पहुंचे। सीएम योगी ने कोविंद का स्वागत किया।
लखनऊ: एनडीए की तरफ से चुने गए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद रविवार को लखनऊ पहुंचे। 5 केडी स्थित सीएम योगी के सरकारी आवास पर रामनाथ कोविंद का भव्य स्वागत हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला रामनाथ कोविंद के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचा। इसके बाद कोविंद सीएम आवास पर पहुंचे। रामनाथ कोविंद के साथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं।
सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा ने रामनाथ कोविंद का स्वागत किया। इस मौके पर केन्द्रीय जल-संसाधन और नदी विकास मंत्री उमा भारती भी मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें: यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कुछ इस तरह से की वोट की अपील
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद रामनाथ कोविंद सबसे पहले अपने गृह प्रदेश प्रचार के लिए आए। बता दें कि रामनाथ कोविंद के नामांकन वाले दिन ही सीएम योगी ने कोविंद को लखनऊ आने के लिए आमंत्रित किया था।
No related posts found.
No related posts found.