फतेहपुर: हर्षोल्लास के साथ ईद में नमाज़ अदा करते नमाज़ी

यूपी के फतेहपुर में ईदगाह के अवसर पर सोमवार को सैकड़ो मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज़ अदा की और अल्लाह से दुआ मांगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 June 2017, 12:29 PM IST
google-preferred

तेहपुर: पूरे देश में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस खुशी के मौके पर फतेहपुर शहर के ईदगाह में सोमवार को सैकड़ो मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज़ अदा की और अल्लाह से दुआ मांगी। साथ ही सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी।

यह भी पढ़े: देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है ईद, राष्ट्रपति-पीएम ने दी बधाई

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने ईद की बधाई दी

शहर के काज़ी अब्दुल्ला ने इस अवसर पर सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए आपसी भाई चारे का संदेश दिया।तो वहीं इस मौके पर जिलाधिकारी मदनपाल आर्य, पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी विनोद कुमार, सपा के पूर्व सांसद राकेस सचान, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश लोधी, ईओ  नगर पालिका रश्मि भारती, विनय तिवारी, सहित गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहें।

No related posts found.