नाहिद अफरीन: ‘फतवा’ से नहीं डरती, ताउम्र गाती रहूंगी

16 साल की सिंगर नाहिद अफरीन, जिनके खिलाफ मुस्लिम संगठनों के 46 मौलवियों ने फतवा जारी किया है, नाहिद का कहना है कि वह इससे डरने वाली नहीं हैं और ताउम्र गाती रहेंगी। करते हुए उन्हें मंच पर प्रस्तुति देने से मना किया है।

Updated : 15 March 2017, 3:58 PM IST
google-preferred

मुंबई: सिंगिग रिएलिटी शो इंडियन आइडल जूनियर 2015 में रनर अप रह चुकी असम की 16 साल की सिंगर नाहिद आफरीन के खिलाफ 42 मौलवियों ने फतवा जारी किया है। आफरीन के खिलाफ यह फतवा कब्रिस्तान और मस्जिद के पास एक प्रोग्राम आयोजित करने को लेकर जारी किया गया है। यह फतवा इसलिए जारी किया गया है ताकि उसे लोगों के सामने गाने से रोका जा सके। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मध्य असम के होजई और नागांव जिलों में ऐसे कई पर्चे बांटे गए जिसमें असमिया भाषा में फतवा और फतवा जारी करने वाले लोगों का नाम लिखा था। इस फतवे के मुताबिक, 25 मार्च को असम के लंका इलाके के उदाली सोनई बीबी कॉलेज में नाहिद को परफॉर्म करना है जो पूरी तरह से शरिया के खिलाफ है।

16 साल की नाहिद ने इन फतवों पर पलटवार करते हुए कहा, ' पहले तो मैं यह सब देखकर काफी हैरान हुई और अंदर से काफी निराशा महसूस हुई'। आगे उन्होंने कहा, 'संगीत मेरे लिए खुदा का दिया हुआ एक तोहफा है। कई मुसलमान सिंगर ने मुझे मेरी आवाज के लिए प्रोत्साहित किया है मुझे संगीत नहीं छोड़ना चाहिए। इसलिए मुझसे जितना हो सकता है, मैं अपना संगीत जारी रखूंगी'।

Published : 
  • 15 March 2017, 3:58 PM IST

Related News

No related posts found.