नाहिद अफरीन: ‘फतवा’ से नहीं डरती, ताउम्र गाती रहूंगी
16 साल की सिंगर नाहिद अफरीन, जिनके खिलाफ मुस्लिम संगठनों के 46 मौलवियों ने फतवा जारी किया है, नाहिद का कहना है कि वह इससे डरने वाली नहीं हैं और ताउम्र गाती रहेंगी। करते हुए उन्हें मंच पर प्रस्तुति देने से मना किया है।