

महराजगंज के जिला अस्पताल में एक महिला की इलाज के आभाव में मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में खूब तोड़फोड़ की और डॉक्टरों को भी पीटा।
महराजगंज: जिला अस्पताल में रविवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब अस्पताल में एक महिला की इलाज के आभाव में मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और डॉक्टरों को भी पीटा
यह भी पढ़ें: महराजगंज: छापेमारी के विरोध में एसपी से मिले होटल मालिक
क्या है मामला
बर्फा देवी नाम की एक मरीज जिसकी उम्र करीब 65 वर्ष, कोठीभार थाने के सबया चिरैयाकोट की रहने वाली थी। उसको किडनी में परेशानी होने के कारण परिजनों ने कल शाम को महराजगंज जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें: रेप पीड़िता के इस कदम से योगी सरकार कटघरे में
परिजनों के मुताबिक आज उसकी इलाज के आभाव में मौत हो गई। जिसके बाद परिजन हल्ला मचाने लगे, हल्ला देख कर इमरजेंसी में तैनात डा0 विशाल चौधरी पहुंचे तो परिजन हाथापाई पर उतर आए और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और मामले की जांच करने का आश्वासन दिया।
No related posts found.