लखनऊ टीसीएस के दो हजार कर्मचारियों की नौकरी खतरे में

यहां कंपनी का जो कार्यालय लीज पर पर लिया गया था उसका रेंट भी अब चार गुना अधिक बढाया गया है, इसके अलावा कंपनी को अपने खर्चों समेत इसके संचालन में काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Updated : 13 July 2017, 10:43 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यहां देश की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी) में काम करने वाले लगभग दो हजार कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ गयी है। माना जा रहा ही कंपनी ने खराब आर्थिक हालतों का हवाला देते हुए यहां का ऑफिस बंद करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी तक इसकी कोई औपचारिक घोषणा कंपनी की तरफ से नहीं की गयी है।

सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने यहां काम कर रहे दो हजार कर्मचारियों को मौखिक अल्टीमेटम दे दिया है और उन्हें कहीं और नौकरी देखने को कहा गया है। कंपनी ने इसके पीछे खराब आर्थिक कारणों का हवाला दिया है। सूत्रों का कहना है कि यहां कंपनी का जो कार्यालय लीज पर पर लिया गया था उसका रेंट भी अब चार गुना अधिक बढाया गया है, इसके अलावा कंपनी को अपने खर्चों समेत इसके संचालन में काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  

Published : 
  • 13 July 2017, 10:43 AM IST

Related News

No related posts found.