यूपी विधानसभा में सुरक्षा की तफ्तीश करने पहुंचे डीजीपी सुलखान सिंह

यूपी विधानसभा में विस्फोटक पदार्थ मिलने के बाद आज डीजीपी सुलखान सिंह लखनऊ पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 July 2017, 6:35 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी विधानसभा में विस्फोटक पदार्थ मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। सूबे की सरकार समेत आला अधिकारी इसकी तफ्तीश में जुटे हुए हैं। साथ ही विधानसभा के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है और चेकिंग अभियान भी तेज हो गया है। प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क होकर हर चीज की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।

इसी कड़ी में आज डीजी पुलिस सुलखान सिंह ने भी विधानभवन की सुरक्षा का जायया लिया। डीजीपी सुलखान सिंह विधानसभा के प्रांगण में गए और वहां का हाल देखा। विधान भवन में सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। ऐसे में सभी विधायक विधान सभा में आएंगे और इसी को लेकर सुरक्षा की जांच की जा रही है।

विधान भवन का दौरा करने के बाद डीजीपी सुलखान ने कहा कि विस्फोटक मिलने के मामले में उत्तर प्रदेश एटीएस जांच कर रही है। इसके बाद सुरक्षा के इंतजाम बेहद कड़े कर दिए गए हैं।

Published : 

No related posts found.