लखनऊ: ठाकुरगंज में संदिग्ध आतंकी को एटीएस ने घेरा, राजनाथ सिंह ने यूपी के डीजीपी से की बात

डीएन संवाददाता

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके के हाजी कॉलोनी में एक आतंकी सैफुल्ला छिपा है और फायरिंग कर रहा है। मौके पर यूपी पुलिस के अलावा एटीएस की टीम मौजूद है। यूपी पुलिस के के मुताबिक आतंकी को घेर लिया गया है।

संदिग्ध आतंकी को घेरे हुये पुलिस
संदिग्ध आतंकी को घेरे हुये पुलिस


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने इस्लामिक स्टेट के एक संदिग्ध आतंकवादी को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एटीएस ने खुफिया विभाग से मिली ठोस सूचना के आधार पर संदिग्ध आतंकवादी सैफुल को गिरफ्तार करने के लिए ठाकुरगंज की हाजी कॉलोनी में एक घर की घेरेबंदी कर ली। तभी संदिग्ध आतंकवादी ने एटीएस के दस्ते पर गोलीबारी शुरू कर दी।

सैफुल पर मंगलवार को ही मध्य प्रदेश में एक ट्रेन में हुए विस्फोट में शामिल होने का संदेह है।

एटीएस के जवानों ने भी घर की पहली मंजिल पर छिपे आतंकवादी सैफुल के हमले का जवाब दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।

एक अन्य अधिकारी ने बताया, "हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि संदिग्ध को जीवित गिरफ्तार कर लिया जाए। साथ ही कोई अन्य क्षति न हो, क्योंकि यह एक रिहायशी इलाका है।"

 










संबंधित समाचार