गोरखपुर त्रासदी: पीड़ितों को पहली सांत्वना विपक्ष की ओर से, अखिलेश यादव ने दो-दो लाख देने का किया ऐलान
पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज गोरखपुर पहुंचे और सबसे पहले खोराबार थानाक्षेत्र के बेलवार गांव पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित कुसुम गुप्ता के घर पर परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद बेलीपार थाना क्षेत्र के बाघागाढ़ा गांव के ब्रम्हदेव यादव के घर पर पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ाढ़स बंधाया।
गोरखपुर: पूर्व सीएम अखिलेश यादव गोरखपुर त्रासदी के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने सोमवार को पहुंचे। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में मासूमों ने दम तोड़ दिया था। सबसे पहले अखिलेश यादव ने ही इस मामले में सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
पीड़ित परिवारों से मिलकर अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये समाजवादी पार्टी देगी।
यह भी पढ़ें |
UP Election: सीएम योगी के गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कही ये बातें
यह भी पढ़ें: विपक्ष ने बनाया डाइनामाइट न्यूज़ की खबर को मुद्दा, अखिलेश यादव ने खबर की रिट्टीट
डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर त्रासदी में आक्सीजन की कमी से मरने वालों की घटना राज्य सरकार की लापरवाही से हुई है। इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।
यह भी पढ़ें: मौत के तांडव से महज दो दिन पहले योगी ने किया था गोरखपुर मेडिकल कालेज का दौरा
यह भी पढ़ें |
बड़ी खबर: अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा का आग़ाज़ योगी के गढ़ में, गोरखपुर और कुशीनगर में कार्यक्रम हुआ तय
यह भी पढ़ें: 68 लाख रुपये के कारण हुई गोरखपुर मेडिकल कालेज में 30 मरीजों की दर्दनाक मौत
गौरतलब है कि डाइनामाइट न्यूज़ ने सबसे पहले गोरखपुर हादसे की खबर को उजागर किया। इसके बाद यह राष्ट्रीय मुद्दा बन गया। गोरखपुर के इस मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी के कारण बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह यही दावा कर रहे हैं कि बच्चों की मौत आक्सीजन की कमी के कारण नहीं बल्कि इन्सेफेलाइटिस नाम की बीमारी और सफाई के अभाव में हुई है।