68 लाख रुपये के कारण हुई गोरखपुर मेडिकल कालेज में 30 मरीजों की दर्दनाक मौत

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सिस्टम की जानलेवा लापरवाही ने 30 जिंदगियां लील ली हैं। डाइनामाइट न्यूज़ ने सबसे पहले जब यह खबर दी तो चारों तरफ हड़कंप मच गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 August 2017, 7:19 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सिस्टम की जानलेवा लापरवाही ने 30 जिंदगियां लील ली हैं। डाइनामाइट न्यूज़ ने सबसे पहले जब यह खबर दी तो चारों तरफ हड़कंप मच गया। सिर्फ दो दिन पहले नौ अगस्त की शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ मेडिकल कालेज का हाल देखकर गये थे।

यह भी पढ़ें: योगी के शहर के मेडिकल कालेज में 30 मरीजों की सनसनीखेज मौत, खबर सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर

महज 68 लाख रुपये बकाये के नाम पर मेडिकल कॉलेज को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म ने अचानक सप्लाई ठप कर दी।

यह भी पढ़ें: विपक्ष ने बनाया डाइनामाइट न्यूज़ की खबर को मुद्दा, अखिलेश यादव ने खबर की रिट्टीट

ऐसे में जम्बो सिलेंडरों और अम्बू बैग से मरीजों को बचाने की कोशिश की जाती रही लेकिन शुक्रवार की शाम होते-होते 30 मासूम इस अव्यवस्था की भेंट चढ़ गये।

No related posts found.