पीएम मोदी से मिले योगी, पांच बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा, डेढ़ घंटे पीएम निवास में रहे योगी

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली के एक दिवसीय दौर पर रहे। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण रही उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात।

Updated : 9 April 2017, 7:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली दौरे पर रहे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद अहम मुलाकात की। उन्होंने पीएम मोदी से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। सीएम योगी आदित्यनाथ शाम 6 बजे पीएम निवास पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे तक पीएम मोदी से बातचीत की। यूपी की नौकरशाही के लिहाज से ये मुलाकात काफी मायने रखती है।

यह भी पढ़ें: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह से की मुलाकात..

पीएम मोदी के साथ चर्चा करते योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर, टाप-3 नौकरशाहों के नाम पर होगा फैसला, मिनट टू मिनट कार्यक्रम सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के टॉप तीन नौकरशाहों के नाम पर पीएम मोदी के साथ मंथन किया और प्रदेश के ताजा हालातों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया। सूत्रों के मुताबिक योगी ने प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के उपमुख्यमंत्री बन जाने के बाद पार्टी में अगले प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी पीएम नरेंद्र मोदी से विचार विमर्श किया।

पांच अहम बिन्दुओं पर हुई चर्चा
1.    यूपी के टॉप तीन अहम पदों सहित नौकरशाही के व्यापक बदलाव पर चर्चा
2.    यूपी के कई बड़े घपले-घोटालों की जांच CBI को सौंपने व भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने के बारे में हुई चर्चा
3.    यूपी में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा
4.    कैसे पूरे हों लोक संकल्प पत्र के सभी वायदे ?
5.    यूपी में गुड गवर्नेंस को लेकर बातचीत

दिल्ली में रविवार को हुई मैराथन बैठक का नतीजा एक से दो दिन में देखने को मिलेगा जब सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ पहुंचकर बड़े पैमाने पर ताश के पत्तों की तरह नौकरशाही को फेंट डालेंगे।

Published : 
  • 9 April 2017, 7:12 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement