

यूपी के सीएम रविवार को दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की।
नई दिल्ली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली पहुंचते ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। बैठक में योगी और शाह के बीच यूपी की नौकरशाही के तीन बेहद अहम पदों मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव गृह की नियुक्ति के बाबत चर्चा हुई। इसके अलावा इस बैठक में केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनने के बाद बदली परिस्थितियों में नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा.. इस विषय पर भी चर्चा हुई।
अमित शाह से बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ अंतर्राज्यीय परिषद की 11वीं स्थायी समिति की बैठक में शिरकत करेंगे।
No related posts found.