यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर, टाप-3 नौकरशाहों के नाम पर होगा फैसला, मिनट टू मिनट कार्यक्रम सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर

डीएन संवाददाता

देश के सबसे बड़े राज्य की गद्दी संभालने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 अप्रैल को दिल्ली के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले वे 21 मार्च को दिल्ली के एक दिन के दौरे पर आये थे। जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। साथ ही लोकसभा की सदस्यता से त्याग-पत्र भी दिया था।

यूपी सीएम महंथ योगी आदित्यनाथ
यूपी सीएम महंथ योगी आदित्यनाथ


नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंथ योगी आदित्यनाथ रविवार को एक बार फिर देश की राजधानी के दौरे पर रहेंगे।

योगी के इस बेहद महत्वपूर्ण दौरे की पल-पल की जानकारी सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ के पास उपलब्ध है।

डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक योगी रविवार सुबह 7.45 बजे लखनऊ के अपने सरकारी निवास से निकलकर 8.05 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे राजकीय विमान से उड़ान भरकर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 9 बजे उतरेंगे।

अमित शाह से मिलेंगे योगी.. नौकरशाही के टाप-3 पदों व नये प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर होगी चर्चा 

एयरपोर्ट से योगी सीधे 11, अकबर रोड पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने 9.30 बजे पहुंचेंगे। यूपी के लिहाज से यह मीटिंग बेहद अहम है। इसमें योगी और शाह के बीच यूपी की नौकरशाही के तीन बेहद अहम पदों मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव गृह की नियुक्ति के बाबत चर्चा होगी। यही नही उत्तर प्रदेश में आगे सरकार की रणनीति क्या होनी चाहिये..कैसे लोक संपल्प पत्र के सभी वायदे पूरे हों, इस पर विचार होगा और सबसे बड़ी बात.. केशव मौर्य के डिप्टी सीएम बनने के बाद बदली परिस्थितियों में नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा.. इस विषय पर चर्चा इस मीटिंग के एजेंडे में शामिल होने की प्रबल संभावना है।

यह भी पढ़ें | यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली दौरे पर.. खुलेगी नौकरशाही की उलझी हुई गांठ

इस मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री 10.30 बजे विज्ञान भवन के कमेटी रुम नंबर एक में पहुंचेंगे यहां सीएम शाम 4 बजे तक रहेंगे और अंतरराज्यीय परिषद की स्थायी समिति की 11वीं बैठक में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें: आखिरकार आईएएस अवनीश अवस्थी पहुंच ही गये यूपी.. आर्डर सबसे पहले सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजनाथ सिंह करेंगे बैठक की अध्यक्षता

इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। यहां योगी 138 बिंदुओं पर अपनी बात भारत सरकार के समक्ष रखेंगे। योगी यहीं पर लंच भी करेंगे। विज्ञान भवन की इस बैठक के एजेंडे में केन्द्र-राज्य संबंधों को लेकर पंछी आयोग की सिफारिशों पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें: बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला दिल्ली दौरा आज.. मिनट टू मिनट कार्यक्रम सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ के पास

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

कौन-कौन मौजूद रहेगा बैठक में

समिति में आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा के मुख्यमंत्रियों के अलावा केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडु, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बतौर सदस्य हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें: आईएएस अवनीश अवस्थी ने संभाला यूपी सीएम के प्रमुख सचिव का पदभार

⁠⁠⁠विज्ञान भवन से निकलकर योगी 4.30 बजे यूपी सदन पहुंचेंगे जहां उनकी मुलाकात कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से होगी। इस मुलाकात के बाद  का कार्यक्रम आरक्षित है। इसके अलावा सीएम योगी दिल्ली में दो और अतिविशिष्ट व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सीएम योगी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और रात 8.30 बजे लखनऊ के लिए स्टेट प्लेन से उड़ान भरेंगे।










संबंधित समाचार