ब्रिटेन में एक और आतंकी हमला होने की आशंका

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में मंगलवार हुए आतंकी हमले के बाद वहां एक और हमला होने की आशंका जताई जा रही है।

Updated : 24 May 2017, 11:46 AM IST
google-preferred

लंदन: ब्रिटेन के मैनचेस्टर में मंगलवार हुए आतंकी हमले से हर जगह हरकंप मचा हुआ है। अभी ये मामला पूरी तरह से शांत भी नही हुआ कि ब्रिटेन में दोबारा आंतकी हमले की आशंका जताई जा रही है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने खतरों को देखते हुए गंभीर चेतावनी दी हैं साथ ही वहां सुरक्षा लेवल बढ़ाने के इंस्ट्रक्शन भी दिए। तो वहीं ब्रिटेन की सड़कों पर तकरीबन 5,000 से भी अधिक सैनिक तैनात किए गए है।

कंसर्ट के दौरान हुआ था हमला

बता दें कि ये धमाका मैनचेस्टर एरेना में मशहूर पॉप गायिका एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट के दौरान हुआ। पुलिस का कहना है कि सोमवार की रात को वहां कंसर्ट चल रहा था। इसी दौरान वहां धमाकों की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। मैनचेस्टर के स्टेडियम में हुए आतंकी हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 59 से ज्यादा लोग जख्मी हुए। साथ ही ये भी खबर है कि ब्रिटेन में हमला करने वाला एक आंतकी गिरफ्तार हुआ है जिसका नाम सलमान आबिदी बताया जा रहा है। जो ब्रिटेन का ही रहने वाला है।

Published : 
  • 24 May 2017, 11:46 AM IST