कैटरीना कैफ ने रणबीर कपूर को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के प्रमोशन के दौरान एक्टर रणबीर कपूर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 June 2017, 12:55 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी आनेवाली फिल्म 'जग्गा जासूस'  के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं।

हाल ही में फिल्म 'जग्गा जासूस' के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान रणबीर और कटरीना से पूछा गया कि क्या वो दुबारा फिल्म साथ में काम करेंगे। इस बात का जवाब देते हुए कैट ने कहा कि 'उनके साथ काम करना अब बहुत मुश्किल है। लोगों को अब पता है कि वह काफी सफल एक्टर हैं। साथ ही कैट ने कहा कि रणबीर भी मेरे साथ में फिल्म नहीं करना चाहते। अब दोबारा हम कभी साथ में काम नहीं करेंगे।'

बता दें कि ये दोनों फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप के लिए साथ आए हैं। रणबीर और कैटरीना का अफेयर करीब 5 साल तक चला। साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। उनके ब्रेकअप की वजह से ही फिल्म 'जग्गा जासूस' की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई।

कैटरीना फिलहाल सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग कर रही हैं। तो वहीं रणबीर एक्टर संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं।