मेक्सिको की जेल हिंसा में 28 की मौत

मेक्सिको के गुरेरो राज्य की एक जेल में दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के संदिग्ध सदस्यों के बीच हुई हिंसा में करीब 28 कैदियों की मौत हो गई।

Updated : 7 July 2017, 2:02 PM IST
google-preferred

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के गुरेरो राज्य की एक जेल में दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के संदिग्ध सदस्यों के बीच हुई हिंसा में करीब 28 कैदियों की मौत हो गई। पुलिस द्वारा जेल में खोज अभियान चलाने के बाद गुरेरो सरकार ने गुरुवार को 28 कैदियों के मरने की पुष्टि की, जबकि इससे पहले मृतकों का आंकड़ा पांच बताया गया था।

यह भी पढ़े: अगस्तावेस्टलैंड मामले में 2 आरोपियों को जमानत

यह भी पढ़े: भारतीय सीमा पर चीन की गुस्ताखी, 4 मिनट तक सीमा के अंदर मंडराता दिखा चीनी हेलीकॉप्टर

एक प्रेस सम्मेलन में गुरेरो के सुरक्षा प्रवक्ता रॉबर्ट एलवारेज हेरेदिया ने कहा कि अकापुल्को की लास क्रूसेस जेल में तड़के करीब चार बजे यह लड़ाई शुरू हुई।

मेक्सिको के अधिकारियों ने बताया कि इस जेल में सबसे अधिक 21,000 कैदी बंद हैं। (एजेंसी)

Published : 
  • 7 July 2017, 2:02 PM IST

Advertisement
Advertisement