10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर CBSE का नया नियम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एक नया नियम बनाने की तैयारी कर रहा है।

Updated : 17 July 2017, 5:24 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एक नया नियम बनाने की तैयारी कर रहा है। इस नियम के तहत 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा एक ही दिन 2 शिफ्ट में की जाएगी। इस बात की जानकारी बोर्ड चेयरमैन आरके चतुर्वेदी ने दी हैं।

यह भी पढ़ें: स्टुडेंटस के छात्रावास शुल्क पर नहीं लगेगा जीएसटी

नए नियम के अनुसार 12वीं बोर्ड की परीक्षा सुबह के शिफ्ट में होगी और 10वीं की परीक्षा दोपहर में शिफ्ट में। इससे पहले दोनों कक्षाओं की बोर्ड की परीक्षाएं दोपहर के शिफ्ट में ही होती थीं। खबर है कि यह नया नियम अगले साल से लागू होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: GST देगा नौकरियों की सौगात, 1 लाख लोगों की खुलेगी किस्मत

CBSE की माने तो ऐसा करने से शिक्षा प्रणाली में काफी सुधार देखने को मिल सकता है। खबर है कि इसके लिए नई दिल्ली और उनके आसपास के कई टॉप स्कूलों के प्रिंसिपलों ने मिलकर एक कमेटी गठित की है जो इस नए प्रस्ताव पर काम कर रही है।

Published : 
  • 17 July 2017, 5:24 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.