450 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगी वेंडिंग मशीनें, मिलेगा सस्ता पानी और रोजगार

आईआरसीटीसी ने 450 रेलवे स्टेशनों पर पानी की 1,100 वेंडिंग मशीन लगाने की योजना बनाई है। इस पहल से लगभग 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

Updated : 24 July 2017, 4:49 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आईआरसीटीसी ने 450 रेलवे स्टेशनों पर पानी की 1,100 वेंडिंग मशीन लगाने की योजना बनाई है। इन मशीनों के लगने के बाद रेल यात्रियों को कम कीमत में शुद्ध पानी पीने को मिलेगा। इन मशीनों से 300 मिलीलीटर पानी सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा।

इस बात की जानकारी रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर दी। रेलवे मंत्रालय ने कहा कि पानी की ये वेंडिंग मशीनें (डब्लूएमएम) कम कीमत पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएंगी और इस पहल से लगभग 2000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बनेंगे।

यह भी पढ़ें: रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सोलर एनर्जी से चलने वाली ट्रेन का किया शुभारंभ

यह भी पढ़ें: जानिए कब से रेल का किराया हो सकता है महंगा..

रेलवे मंत्रालय ने बताया कि अभी देश में 345 स्टेशनों पर 1,106 डब्लूएमएम हैं। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2015 में हुई थी, जिसका मकसद लोगों को कम दाम में पीने का स्वच्‍छ पानी उपलब्ध कराना है। इन मशीनों के द्वारा मिलने वाला पानी पैक्ड मिनरल वॉटर से काफी सस्ता होगा। आधा लीटर पानी 3 रुपए, एक लीटर पानी 5 रुपए, दो लिटर 8 रुपए और एक कैन पानी 20 रुपए में उपलब्ध होगा। ऐसा करने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

Published : 
  • 24 July 2017, 4:49 PM IST