चंदौली के केराय गांव में दवा लेकर लौट रहे युवक पर दबंगों ने सड़क पर हमला किया। लाठी-डंडों से पीटकर घायल युवक की हालत गंभीर है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस जांच और आरोपियों की पहचान में जुटी।

सड़क पर ही दौड़ाकर लाठी-डंडों से युवक पीटते दबंग (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Chandauli: चंदौली के शहाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत केराय गांव में मंगलवार को एक युवक पर दबंगों ने सड़क पर हमला किया। युवक दवा लेकर लौट रहा था, तभी उसे रास्ते में घेरकर बेरहमी से पीटा गया। हमले में लाठी-डंडों का प्रयोग किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस वीडियो की जांच कर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार केराय गांव के रहने वाले युवक मंगलवार को दवा खरीदकर लौट रहे थे। तभी कुछ दबंगों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया। उन्होंने लाठी-डंडों से युवक पर हमला किया और उसे दौड़ाकर पीटा। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। आसपास के लोगों की मौजूदगी के बावजूद दबंगों ने हमला करना जारी रखा।
हमले का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि युवक को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा जा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में लोगों में चिंता और भय का माहौल फैल गया।
ब्रेकिंग: चंदौली में दबंगों का तांडव, युवक पर जानलेवा हमला, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो#ViralVideo #ChandauliViolence #KerayVillage @Uppolice @chandaulipolice pic.twitter.com/H8ZRMokiNh
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 22, 2026
हमले के बाद घायल युवक को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि युवक की चोटें गंभीर हैं और उसकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर शहाबगंज थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में लगी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह हमला पूर्व योजना के तहत किया गया प्रतीत होता है।
युवक पर जानलेवा हमला होने और वीडियो वायरल होने के बाद गांव में लोगों में भय का माहौल है। कई लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं। स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
Delhi Metro Viral Video: मेट्रो में बदसलूकी का वीडियो सामने आया, यूजर्स बोले– ये कैसा मजाक?
थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी और आरोपी कानून के कठोर दंड के घेरे में आएंगे। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।