दूल्हा या फिल्मी हीरो? FA9LA गाने पर सोशल मीडिया पर छाई स्टाइलिश एंट्री, यूजर्स हुए फिदा; देखें Viral Video

शादी में दूल्हे की FA9LA गाने पर धमाकेदार एंट्री सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दूल्हे के स्टाइल, एनर्जी और दोस्तों के स्टेप से स्टेप मिलाने ने यूजर्स को फिदा कर दिया और मजेदार रिएक्शंस बटोर लिए।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 24 January 2026, 2:19 PM IST

New Delhi: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दूल्हे की एंट्री का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी जैसे खास मौके पर दूल्हा FA9LA गाने पर डांस करते हुए बारात में एंट्री मारता है। उसकी स्टाइल, एक्सप्रेशंस और बॉडी लैंग्वेज देखकर कोई यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि यह आम दूल्हा है या किसी फिल्म का हीरो।

दुल्हे की स्टाइल और एनर्जी ने सभी को किया फिदा

वीडियो में दूल्हा पूरी एनर्जी और कॉन्फिडेंस के साथ एंट्री लेता है। उसके पीछे दोस्तों की ब्लैक ड्रेस वाली टोली स्टेप से स्टेप मिलाते हुए नजर आती है। कैमरामैन भी इस एंट्री को शानदार तरीके से शूट करता है, जिससे यह वीडियो और भी दमदार और मनोरंजक बन जाता है।

Viral Story: हाथ भी गर्म हुए और लिट्टी भी तैयार… सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा जुगाड़; देखें वीडियो

दूल्हा बिना किसी झिझक के गाने FA9LA पर थिरकता हुआ नजर आता है और बारात के लोग भी उसे देखकर झूमते हैं। इस एंट्री की अनोखी स्टाइल और जज़्बा देखकर लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शंस

वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने मजेदार और मजाकिया कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, "हमारे यहां तो बोल देंगे दूल्हा पीकर आया है।" वहीं, एक अन्य यूजर ने कैमरामैन की एनर्जी और शूटिंग की तारीफ करते हुए कहा, "कैमरामैन का एंट्री भी झक्कास था।"

कुछ लोग मजाक में कह रहे हैं, "यार दूल्हा हो तो ऐसा।" वहीं एक और कमेंट पढ़ने को मिला, "हमारे खानदान में ऐसी एंट्री पर रिश्ता तोड़ दिया जाएगा।" सोशल मीडिया पर लोग दूल्हे की एनर्जी और स्टाइल की तारीफ करते हुए मजाक भी कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, "आज नाच ले भाई, कल से बीवी के इशारों पर ही नाचेगा।" जबकि एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, "अगर हमारे इधर होता तो बोल देते, दूल्हा दारू पी के आया है और बिना शादी के ही बारात वापस भेज देते।"

FA9LA गाने पर वायरल हो रही दूल्हे की धमाकेदार एंट्री

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा गाने के बीट्स पर पूरी तरह एनर्जेटिक अंदाज में थिरकता है। उसकी एंट्री इतनी स्टाइलिश और मजेदार है कि बारातियों का उत्साह और बढ़ जाता है। गाने की बीट्स, दोस्तों की टोली और दूल्हे की एनर्जी मिलकर इसे सोशल मीडिया का हिट वीडियो बना देती हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @beingshoaibqureshi अकाउंट से शेयर किया गया यह वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे देखकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और अपनी खुशी, आश्चर्य और हंसी को व्यक्त कर रहे हैं।

कीमत लाखों में फिर भी दीवानगी कम नहीं… मैसूर सिल्क के लिए सुबह 4 बजे से लाइन में खड़े रहे सैकड़ों लोग, देखिए Viral Video

बारात में दूल्हे की एंट्री का नया ट्रेंड

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने एक नई ट्रेंड की शुरुआत कर दी है। अब शादी में सिर्फ परंपरागत एंट्री ही नहीं, बल्कि एंटरटेनिंग और मजेदार स्टाइल वाली एंट्री भी लोगों को पसंद आने लगी है। दूल्हे की इस स्टाइलिश एंट्री ने बारात में मौजूद लोगों के साथ-साथ इंटरनेट यूजर्स को भी खूब एंटरटेन किया है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 January 2026, 2:19 PM IST