मासूम डकैत जब चॉकलेट चुराकर भागा… सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो मचा रहा धमाल

एक छोटे बच्चे ने चॉकलेट चुराई और चुपचाप भागकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। उसकी मासूमियत और प्यारी चोरियों ने वीडियो को वायरल कर दिया। अब तक मिल चुके हैं लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स। बच्चों की क्यूटनेस में छुपी मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 30 December 2025, 12:55 PM IST

New Delhi: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों छाया हुआ है, जिसमें एक छोटा बच्चा दुकान पर चोरी करते हुए दिख रहा है। लेकिन इस चोरी को कोई भी "डकैती" नहीं कह सकता, क्योंकि बच्चे की मासूमियत और उसकी प्यारी हरकतों ने इस चोरी को पूरी तरह से क्यूट बना दिया है। वीडियो देखकर हर कोई हंसी से लोटपोट हो रहा है।

वीडियो में क्या हुआ था?

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @PicturesFoIder नामक अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो में एक नन्हा बच्चा चुपचाप एक दुकान पर घुसता है। वह अपनी छोटी-सी नजरों से इधर-उधर देखता है, ताकि किसी का ध्यान न जाए। फिर वह बिना किसी शोर या हंगामे के चॉकलेट की एक टॉफ़ी उठाता है और बिना किसी डर के दुकान से तेजी से बाहर निकल जाता है।

Viral Video: रील के चक्कर में कानून से पंगा, पुलिस जीप में शूट किया वीडियो

बच्चे की चाल इतनी प्यारी है कि वीडियो देखने वालों का दिल खुश हो जाता है। दुकानदार भी बच्चा क्या कर रहा है, यह समझने से पहले बच्चा चॉकलेट लेकर गायब हो चुका होता है।

वीडियो में बच्चे की मासूमियत और भागने का तरीका इतना क्यूट है कि देखकर हंसी रुकती ही नहीं। इस वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।

सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स

जैसे ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, यूजर्स ने मजेदार और प्यारे-प्यारे कमेंट्स करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, “यह बच्चा तो प्रोफेशनल डकैत है, न बंदूक, न कोई डर, बस क्यूट सा चेहरा और मासूमियत।” एक और यूजर ने लिखा, “बच्चे ने तो कुछ गलत नहीं किया, उसकी छोटी-छोटी टांगें बहुत प्यारी हैं। यह डकैती नहीं, क्यूटेस्ट चोरी है।”

कुछ यूजर्स ने तो इसे मजाक में "प्यार भरी हीस्ट" तक कह डाला। कई लोगों ने तो बच्चे की चतुराई की तारीफ करते हुए कहा कि वह "बच्चों का जीनियस" है। कुछ अन्य लोगों ने बच्चे की चाल को देखकर यह भी कहा कि बच्चे की मासूमियत ने उनकी सारी चिंता और परेशानी को छीन लिया।

वीडियो के वायरल होने पर यूजर्स का रिएक्शन

इस क्यूट चोरी पर यूजर्स का रिएक्शन बेहद दिलचस्प था। एक यूजर ने लिखा, "अगर डकैती ऐसी होती, तो दुनिया में कोई डर नहीं होता।" वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे एक अनोखी और प्यारी घटना मानते हुए कहा कि इस बच्चे ने सिर्फ एक चॉकलेट चुराई, मगर वह अपनी चुपचाप और प्यारी तरीके से पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहा।

एक और यूजर ने वीडियो के नीचे लिखा, "बच्चे की ये मासूमियत, हर किसी का दिल छू रही है।" कई यूजर्स का कहना था कि इस वीडियो को देखकर उन्हें अपने बचपन की यादें ताजगी से महसूस हुईं।

इंजन गायब, रफ्तार बरकरार! सड़क पर दौड़ती Alto 800 ने सबको किया हैरान; देखें Viral Video

बच्चों की मासूमियत से सीख

यह वीडियो न केवल बच्चों की मासूमियत और चतुराई को दिखाता है, बल्कि यह भी सिखाता है कि जीवन में हर पल को हल्के-फुल्के अंदाज में जीना चाहिए। बच्चे की इस प्यारी सी चोरी ने यह साबित कर दिया कि छोटे-छोटे लम्हे ही होते हैं, जो हमें खुश और खुशहाल रखते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 December 2025, 12:55 PM IST