हाथरस जिले में कोचिंग से लौट रही दो छात्राओं से तीन बाइक सवार युवकों ने छेड़छाड़ की। घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग चिंतित हैं। पुलिस ने मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सीसीटीवी वीडियो वायरल (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गुरुवार शाम को एक शर्मनाक घटना हुई, जहां तीन बाइक सवार मनचलों ने कोचिंग से लौट रही दो छात्राओं के साथ सड़क पर छेड़छाड़ की। घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे स्थानीय लोग महिला सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं।
यह घटना गुरुवार शाम लगभग पांच बजे के आसपास सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिम में हुई। जब छात्राएं कोचिंग से घर लौट रही थीं, तब तीन बाइक सवार युवकों ने उन्हें रास्ते में रोककर गाल पर हाथ मारा और मौके से फरार हो गए। छात्राएं घटना के बाद डर और शर्मिंदगी के कारण कुछ नहीं कर पाईं।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि तीन बाइक सवार युवक छात्राओं के पास आते हैं और एक छात्रा के गाल पर हाथ मारते हैं। यह घटना पूरी तरह से कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी युवक जैसे ही छात्राओं के पास आते हैं, वे उन्हें परेशान करने के बाद भाग जाते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना ने स्थानीय समुदाय में गहरी चिंता और गुस्से को जन्म दिया है।
यूपी के हाथरस में कोचिंग से लौट रही एक छात्रा से सड़क पर छेड़छाड़ की कोशिश की गई...!
बाइक सवार युवक छात्रा के पास आकर गाल पर हाथ लगाते हुए भाग गया...!
घटना का CCTV फुटेज सामने आया है..!प्रदेश में बच्चियों संग अपराध प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है तमाम सख्तियों के बाद भी ये आवारा… pic.twitter.com/0nJt3Jjof3
— Rahul Saini (@JtrahulSaini) December 12, 2025
घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में हैं और महिला सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना घटी हो। छात्राओं को अक्सर सड़कों पर मनचले परेशान करते हैं। लगता है इन युवकों को पुलिस का कोई डर नहीं है।
घटना के बाद सिकंदराराऊ कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बयान दिया कि अभी तक इस मामले में किसी की ओर से लिखित तहरीर नहीं मिली है। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हम आरोपियों की पहचान करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द ही सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।