सर्दियों में महंगे हीटर को कहिए अलविदा, 50 रुपये की ईंट से तैयार देसी हीटर बना इंटरनेट सेंसेशन, देखें Video

सर्दियों में महंगे हीटर से परेशान लोगों के लिए एक देसी जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक शख्स ने महज 50 रुपये की ईंट से ऐसा हीटर बनाया, जिस पर खाना भी पकाया जा सकता है। यह वीडियो भारतीय देसी सोच और इनोवेशन की शानदार मिसाल बन गया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 December 2025, 6:02 PM IST

New Delhi: सर्दियों के मौसम में जहां लोग महंगे हीटर, ब्लोअर और रूम हीटर खरीदने पर मजबूर हो जाते हैं, वहीं एक शख्स ने महज 50 रुपये की ईंट से ऐसा देसी हीटर बना डाला है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस अनोखे जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे भारतीय देसी दिमाग की शानदार मिसाल बता रहे हैं।

ईंट से हीटर बनाने का अनोखा आइडिया

आमतौर पर ईंट को घर, दीवार या छत बनाने की सामग्री माना जाता है, लेकिन वायरल वीडियो में दिखाया गया प्रयोग इस सोच को पूरी तरह बदल देता है। वीडियो में एक शख्स साधारण सी ईंट को दिखाता है और बताता है कि इससे न सिर्फ गर्मी ली जा सकती है, बल्कि इस पर खाना भी पकाया जा सकता है। यह सुनकर भले ही पहली नजर में बात अजीब लगे, लेकिन वीडियो में दिखाया गया प्रयोग लोगों को हैरान कर रहा है।

खास डिजाइन में बदली गई साधारण ईंट

वीडियो की शुरुआत में शख्स ईंट पर एक खास तरह का डिजाइन बनाता है। यह डिजाइन लहरदार (वेवी) आकार का होता है, ताकि गर्मी पूरे ईंट में समान रूप से फैल सके। इसके बाद इस डिजाइन में एक तार फिट किया जाता है। यह तार सामान्य इलेक्ट्रिक वायर होता है, जिसे बाद में बिजली से जोड़ा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया को बेहद साधारण तरीके से दिखाया गया है, जिससे यह साफ होता है कि इसे कम खर्च में तैयार किया जा सकता है।

बिजली से जोड़ते ही बनने लगा हीटर

जैसे ही इस देसी जुगाड़ को इलेक्ट्रिक सॉकेट में प्लग किया जाता है, ईंट धीरे-धीरे गर्म होने लगती है। कुछ ही मिनटों में ईंट इतनी तप जाती है कि उस पर हाथ रखना मुश्किल हो जाता है। वीडियो में आगे दिखाया गया है कि ईंट के ऊपर एक बर्तन रखा जाता है और उसमें खाना पकने लगता है। यह नजारा किसी साइंस एक्सपेरिमेंट से कम नहीं लगता, लेकिन पूरी प्रक्रिया बेहद सरल दिखाई देती है।

दो काम एक साथ

इस देसी हीटर की सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ कमरे को गर्म करने तक सीमित नहीं है। इस पर खाना पकाया जा सकता है, जिससे यह एक तरह से इलेक्ट्रिक चूल्हे की तरह भी काम करता है। सर्दियों में जब गैस या अन्य साधनों की दिक्कत होती है, तब यह जुगाड़ कई लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के प्रयोग करते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना जरूरी है।

2026 में बदलेगा भारत का हाईवे सिस्टम, टोल से लेकर रोड सेफ्टी तक बड़े सुधार; पढ़ें पूरी खबर

देसी जुगाड़ ने दिखाया सोच का कमाल

यह वीडियो एक बार फिर यह साबित करता है कि देसी जुगाड़ और भारतीय सोच की कोई सीमा नहीं होती। सीमित संसाधनों में नए समाधान निकालने की कला भारत में हमेशा से रही है। चाहे खेती के औजार हों, घरेलू उपकरण हों या रोजमर्रा की समस्याओं के हल- भारतीय जुगाड़ हमेशा चर्चा में रहते हैं। यही वजह है कि यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इसे लाइक और शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है और हर कोई इस सस्ते हीटर की तारीफ करता नजर आ रहा है।

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर आगरा में उबाल, जय श्री राम के नारों के बीच फूंका पुतला

यूजर्स ने किए मजेदार और चुटीले कमेंट्स

वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने भी जमकर मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “नया आइडिया अनलॉक हो गया है भाई।” दूसरे ने कहा, “जुगाड़ु लाल जी को सलाम।” तीसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “अब तक स्मार्ट मीटर लग गए हैं।” वहीं एक अन्य यूजर ने इसे “टेकनॉलोजिया” करार दिया। इन कमेंट्स से साफ है कि लोग इस देसी इनोवेशन को खूब एंजॉय कर रहे हैं।

सस्ती तकनीक या जोखिम भरा प्रयोग?

हालांकि, वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है, लेकिन कुछ यूजर्स ने इसे लेकर चिंता भी जताई है। उनका कहना है कि इस तरह के इलेक्ट्रिक जुगाड़ से आग लगने या करंट का खतरा हो सकता है। ऐसे में बिना तकनीकी जानकारी के इस प्रयोग को अपनाना जोखिम भरा हो सकता है। फिर भी, आइडिया के स्तर पर इसे देसी इनोवेशन का शानदार उदाहरण माना जा रहा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 December 2025, 6:02 PM IST