हिंदी
महराजगंज जिले में खरीफ सीजन के दौरान यूरिया की भारी किल्लत से किसान परेशान हैं। समितियों पर भारी भीड़ और अव्यवस्था के बीच कई स्थानों पर खाद वितरण बाधित हो गया है। ADO कोआपरेटिव इंदु प्रकाश राय ने कहा कि सभी सचिवों को सरकारी दर पर वितरण के निर्देश दिए गए हैं।
Maharajganj: महराजगंज जिले में यूरिया को लेकर हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं। खरीफ की बुआई के इस अहम समय में किसान यूरिया के लिए भारी बारिश में भी घंटों लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं। अड्डा बाजार, मानिकतालाब, समरधीरा, राजपुर और लक्ष्मीपुर समितियों पर किसानों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन पर्याप्त व्यवस्था न होने से कई जगह वितरण रोक दिया गया।
अड्डा बाजार समिति पर भारी भीड़ के कारण खाद वितरण बंद कर दिया गया। वहीं मानिकतालाब और समरधीरा समितियों पर किसानों ने मनमाने वितरण और चहेतों को खाद देने के आरोप लगाए। राजपुर समिति पर प्रशासन की निगरानी में वितरण हुआ, जबकि लक्ष्मीपुर में खाद आने के बावजूद वितरण नहीं हुआ। ADO कोआपरेटिव इंदु प्रकाश राय ने कहा कि जल्द ही और यूरिया की रैक पहुंच रही है और सभी सचिवों को सरकारी दर पर वितरण के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि स्थिति शीघ्र सामान्य होगी।