Video: महराजगंज के पशु चिकित्सालय बदहाल, इलाज के लिए भटक रहे पशुपालक

महराजगंज जिले के राजकीय पशु चिकित्सालयों की हालत बेहद खराब है। डॉक्टरों की नियमित अनुपस्थिति और जर्जर भवनों के कारण पशुपालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 24 July 2025, 8:22 AM IST

Mahrajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में स्थित अधिकांश राजकीय पशु चिकित्सालय अपनी बदहाली का रोना रो रहे हैं। कई अस्पतालों की इमारतें जर्जर अवस्था में हैं, जिनमें बरसात के दिनों में पानी टपकता है और इलाज के लिए आने वाले मवेशियों को खुले में खड़ा करना पड़ता है।

डॉक्टरों की अनियमित उपस्थिति स्थिति को और भी खराब बना रही है। ग्रामीण इलाकों के पशुपालकों को मामूली इलाज के लिए कई किलोमीटर दूर शहरों का रुख करना पड़ता है। आवश्यक दवाइयों की कमी, उपकरणों का अभाव और स्टाफ की कमी ने व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। हालांकि विभागीय अधिकारियों ने जल्द ही नए भवनों के निर्माण और सुविधाएं बढ़ाने का आश्वासन दिया है, लेकिन तब तक पशुपालकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता रहेगा। ग्रामीणों ने सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की है। अब देखना ये है कि सरकार कब तक नए भवनों का निर्माण करवा पाती है।

 

 

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 24 July 2025, 8:22 AM IST