Video: देवरिया में बढ़ते नदी जलस्तर से ग्रामीणों में हड़कंप, बाढ़ का खतरा बढ़ा

देवरिया के रुद्रपुर तहसील क्षेत्र में राप्ती और गोर्रा नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि से दर्जनों गांवों में दहशत फैल गई है। शीतल माझा, पांडे माझा, डहरौली जैसे तटीय गांव बाढ़ के खतरे में हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 24 September 2025, 4:02 PM IST

Deoria: रुद्रपुर तहसील के दर्जनों गांव इन दिनों राप्ती और गोर्रा नदियों के बढ़ते जलस्तर से परेशान हैं। शीतल माझा, पांडे माझा, डहरौली बुजुर्ग, बेलुवार घाट, नकईल, भिरवा और नारायणपुर जैसे नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे खेतों, घरों और रास्तों में पानी भरने लगा है।

मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना मुश्किल हो गया है और बुजुर्गों व बच्चों की सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की मांग की है। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। बाढ़ चौकियों पर गश्त बढ़ा दी गई है और रात में विशेष पेट्रोलिंग की जा रही है। संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में मिट्टी से भरी बोरियां रखवाकर बचाव के उपाय किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे ऊंचे स्थानों पर रहें और प्रशासन से संपर्क बनाए रखें। बाढ़ नियंत्रण टीम पूरी तरह से मुस्तैद है और हालात पर लगातार नजर रखे हुए है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 24 September 2025, 4:02 PM IST