Video: ब्लैक फिल्म हटाओ, नंबर प्लेट लगाओ… हमीरपुर में वाहनों की चेकिंग अभियान शुरू

यातायात माह के तहत हमीरपुर जिले में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के राठ तिराहे पर ताबड़तोड़ वाहन चेकिंग करते हुए ट्रैफिक सीओ शाहरुख खान ने नियमों का पालन न करने वाले वाहनों पर चालान काटे।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 7 November 2025, 3:52 PM IST

Hamirpur: यातायात माह के तहत हमीरपुर जिले में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के राठ तिराहे पर ताबड़तोड़ वाहन चेकिंग करते हुए ट्रैफिक सीओ शाहरुख खान ने नियमों का पालन न करने वाले वाहनों पर चालान काटे। इस दौरान मुख्य रूप से सीटबेल्ट न लगाने वाले कार चालक और हेलमेट न पहनने वाले बाइक सवारों को निशाना बनाया गया।

सीओ ट्रैफिक शाहरुख खान ने बताया कि यातायात माह का उद्देश्य आम जनता में सड़क सुरक्षा और नियमों का पालन करने की जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि "हम कोई भी उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेंगे। वाहन चालकों और सवारों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य है। सीटबेल्ट और हेलमेट जैसी सुरक्षा साधन न केवल कानूनी आवश्यकता है, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है।"

जांच के दौरान कारों के शीशों पर लगे ब्लैक फिल्म को भी हटवाया गया। ब्लैक फिल्म वाले शीशे न केवल ड्राइविंग में बाधा डालते हैं बल्कि सड़क पर अन्य वाहन चालकों के लिए खतरा भी बनते हैं। इसके साथ ही, बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों के खिलाफ भी चालान काटे गए। सीओ ट्रैफिक ने स्पष्ट किया कि "सभी वाहन मालिक अपने वाहन को नियमों के अनुसार तैयार रखें। नियमों का पालन न करने वाले खिलाफ कोई छूट नहीं होगी।"

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 7 November 2025, 3:52 PM IST