

चंदौली के शीनाथपुर गांव के पास बाढ़ के पानी से डूबी सड़क पर यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, प्रशासन ने पहले ही इस मार्ग पर यातायात रोकने के निर्देश दिए थे, इसके बावजूद बस चालक ने जोखिम उठाया।
Chandauli: मुगलसराय-चकिया मार्ग पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब बाढ़ के कारण पानी में डूबी सड़क पर सवारियों से भरी एक बस पलट गई। हालांकि, यह घटना इतनी भयावह थी कि अगर समय पर ग्रामीण मदद के लिए नहीं पहुंचते तो दर्जनों यात्रियों की जान जा सकती थी।
घटना बबूरी थाना क्षेत्र के शीनाथपुर गांव के समीप हुई, जो चंदौली और मिर्जापुर की सीमा के पास स्थित है। मुगलसराय से करीब दो दर्जन सवारियों को लेकर जा रही बस तेज बहाव वाले पानी में सड़क किनारे पलट गई। सड़क पर लगभग 3 फीट से अधिक ऊंचाई तक बाढ़ का पानी बह रहा था, जिसके कारण यह सड़क पूरी तरह से यातायात के लिए बंद थी। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे के आदेश पर शनिवार शाम से इस मार्ग पर यातायात रोक दिया गया था।