Video: पहली पत्नी जिंदा, फिर भी दूसरी शादी की तैयारी; मैरिज होम में हंगामा

एटा में पहली पत्नी के रहते युवक द्वारा दूसरी शादी की कोशिश का मामला सामने आया। पीड़िता पुलिस को साथ लेकर मैरिज होम पहुंची और शादी का विरोध किया। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी फरार हो गया। पंडित व अन्य लोगों से पूछताछ की गई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 15 December 2025, 2:26 PM IST

Etah: एटा जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पहली पत्नी के रहते एक युवक द्वारा दूसरी शादी रचाने की कोशिश की गईमिरहची थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता प्रियंका ने इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस की मदद से मैरिज होम पहुंचकर शादी का विरोध किया। मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के शिकोहाबाद रोड स्थित प्रेम गंगा मैरिज होम का है।

पीड़िता के अनुसार उसकी शादी वर्ष 2019 में आरोपी युवक से हुई थी। दोनों के बीच वैवाहिक संबंध कायम हैं, इसके बावजूद आरोपी पति ने परिजनों के सहयोग से दूसरी शादी की पूरी तैयारी कर ली। शादी की भनक लगते ही पीड़िता पुलिस को साथ लेकर मैरिज होम पहुंची और जमकर विरोध दर्ज कराया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस को देखते ही आरोपी पति अपने परिजनों के साथ मैरिज होम से फरार हो गया। इस दौरान मैरिज होम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 15 December 2025, 2:26 PM IST