हिंदी
प्रयागराज माघ मेला को देखते हुए डीडीयू रेल मंडल पूरी तरह अलर्ट मोड में है। आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज और डीआरएम उदय सिंह मीणा ने डीडीयू जंक्शन पर तैयारियों का जायजा लिया। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम, वार रूम, होल्डिंग एरिया और अतिरिक्त टिकट मशीनों की व्यवस्था की गई है।
Prayagraj: प्रयागराज माघ मेला के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए डीडीयू रेल मंडल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। मेला अवधि में किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने और यात्रियों को सुरक्षित एवं सुगम यात्रा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे की ओर से व्यापक इंतज़ाम किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में डीडीयू रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले डीडीयू जंक्शन पर तैयारियों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जेथिन बी राज और उदय सिंह मीणा मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय और ट्रैक एरिया का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रेल प्रशासन ने माघ मेला के दौरान भीड़ प्रबंधन को प्राथमिकता दी है। इसके लिए स्टेशन पर कंट्रोल रूम और वार रूम की स्थापना की गई है, जहां से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों को नियंत्रित रखने के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, ताकि अचानक बढ़ने वाली भीड़ को सुरक्षित तरीके से संभाला जा सके।
टिकट काउंटरों पर लंबी कतारों से बचने के लिए अतिरिक्त टिकट मशीनें लगाई गई हैं। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीमें स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में लगातार गश्त करेंगी। संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि माघ मेला के दौरान विशेष ट्रेनों के संचालन और ट्रेनों की समय-सारिणी पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें, रेलवे कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दें। रेल प्रशासन का दावा है कि इन व्यवस्थाओं के जरिए माघ मेला के दौरान यात्रियों को सुरक्षित, व्यवस्थित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा।