Site icon Hindi Dynamite News

Video: हमीरपुर में साहूकार ने 9 साल तक बंधक बनाकर करवाई मजदूरी, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में एक साहूकार ने ब्याज न चुकाने पर एक गरीब परिवार को नौ साल तक बंधक बनाकर मजदूरी करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Video: हमीरपुर में साहूकार ने 9 साल तक बंधक बनाकर करवाई मजदूरी, जांच में जुटी पुलिस

Hamirpur: हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में एक साहूकार ने ब्याज न चुकाने के बहाने एक गरीब परिवार को नौ साल तक बंधक बनाकर अपने घर में मजदूरी करवाने का मामला सामने आया है। पीड़ित छिद्दू ने पुलिस को बताया कि उसने करीब 9 साल पहले इलाज के लिए दो लाख रुपये उधार लिए थे। बाद में मूल रकम चुका दी, लेकिन साहूकार और उसका परिवार ब्याज के नाम पर उन्हें कैद कर लिया।

छिद्दू और उसके परिवार को घर के काम करने को मजबूर किया गया, बच्चों को स्कूल जाने से रोका गया और उन्हें रोजमर्रा की आवश्यकताएं भी सीमित कर दी गईं। छिद्दू ने बताया कि अगर बाहर जाने या किसी को कुछ कहने की कोशिश की, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती थी। शनिवार को छिद्दू ने बच्चों को स्कूल भेजने के बहाने साहूकार के घर से भागकर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना बताई। मौदहा कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने कहा कि परिवार को सुरक्षित जगह पर रखा गया है और मामले की जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version