Maharajganj: महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परतावल-महराजगंज मुख्य मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सेमरा चदरौली गांव के पास करीब रात 10 बजे हुआ, जब दो बाइकों की आमने-सामने तेज रफ्तार में टक्कर हो गई।
हादसे में राजन (22) और आनंद (24), दोनों धर्मनता टोला परतावल के निवासी थे, जबकि दूसरी बाइक पर सवार तबारक (25) और अरमान (26) परसा खुर्द भिटौली के निवासी थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजन और तबारक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आनंद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अरमान को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सूचना पर श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डीएम संतोष कुमार शर्मा और एसपी सोमेंद्र मीना ने भी मौके का निरीक्षण किया। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

