बैंक में टहलते रहे नकाबपोश लुटेरे, 45 हजार की लूट और CCTV बंद होने से मचा हड़कंप; देखें वीडियो

गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र स्थित SBI शाखा में दिनदहाड़े 45 हजार रुपये की लूट से हड़कंप मच गया। नकाबपोश बदमाश बैंक में मौजूद रहे, लेकिन किसी ने नहीं रोका। घटना ने बैंक सुरक्षा और मैनेजर की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 31 December 2025, 4:13 PM IST

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में दिनदहाड़े हुई 45 हजार रुपये की लूट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। हैरानी की बात यह रही कि असलहा लिए नकाबपोश बदमाश काफी देर तक बैंक परिसर में मौजूद रहे, लेकिन बैंक कर्मियों ने कोई सतर्कता नहीं दिखाई। जानकारी के अनुसार, दलसिंगार निवासी छताई बिजली का बिल जमा करने बैंक आया था। छताई अनपढ़ बताया जा रहा है। इसी का फायदा उठाकर पहले से मौजूद बदमाशों ने उसका विड्रॉल फॉर्म भरवाया। बैंक स्टाफ और सुरक्षा व्यवस्था की निष्क्रियता के चलते बदमाश बिना रोक-टोक अंदर बैठे रहे।

जब पीड़ित बैंक से पैसा लेकर बाहर निकला और कुछ दूरी पर पहुंचा, तभी घात लगाए बदमाशों ने उससे 45 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बैंक के कई CCTV कैमरे बंद थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बदमाशों को इसकी पहले से जानकारी थी। सवाल उठ रहा है कि नकाबपोश बदमाशों की मौजूदगी के बावजूद बैंक मैनेजर और कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 31 December 2025, 4:13 PM IST