हिंदी
उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद स्थित इस्माइलपुर गांव में शनिवार को ‘पीडीए पाठशाला’ की शुरुआत की गई। इस पहल की खास बात यह रही कि समाजवादी पार्टी के नेता जय सिंह प्रताप यादव खुद शिक्षक की भूमिका में नजर आए और बच्चों को पढ़ाने पहुंचे।
Amethi: उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद स्थित इस्माइलपुर गांव में शनिवार को 'पीडीए पाठशाला' की शुरुआत की गई। इस पहल की खास बात यह रही कि समाजवादी पार्टी के नेता जय सिंह प्रताप यादव खुद शिक्षक की भूमिका में नजर आए और बच्चों को पढ़ाने पहुंचे।
यह पाठशाला सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर शुरू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) वर्ग के बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलाना है। जय सिंह ने बताया कि कई गांवों में स्कूलों के मर्जर, संसाधनों की कमी और सुविधाओं के अभाव के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने यह जिम्मेदारी ली है कि शिक्षा सभी तक पहुंचे।
जय सिंह प्रताप यादव ने कहा, "हमारा सपना है समान शिक्षा, समान अवसर और उज्ज्वल भविष्य। मैं स्वयं कक्षा में पढ़ाकर यह संदेश देना चाहता हूं कि समाजवादी पार्टी शिक्षा को सबसे बड़ा हथियार मानती है।"
No related posts found.