Video: सपा विधायक दल की अहम बैठक, देखिए विधानमंडल सत्र से पहले किन प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र से पहले सपा ने अपनी रणनीति अंतिम रूप देने के लिए अहम बैठक की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की अध्यक्षता में विधायकों ने विपक्ष की भूमिका और सत्र में उठाए जाने वाले प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 18 December 2025, 3:31 PM IST

Lucknow: उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए अहम बैठक आयोजित की। यह बैठक सपा मुख्यालय पर आयोजित की गई और इसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की। बैठक में सभी सपा विधायकों ने भाग लिया।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष की भूमिका और सरकार को घेरने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके अलावा, विधायकों ने प्रमुख मुद्दों को चिह्नित किया जिन पर सत्र में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायकों ने सत्र में उठाए जाने वाले सवालों और सदन में पेश किए जाने वाले प्रस्तावों पर भी बातचीत की।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बैठक में विधायकों को सत्र में अनुशासन बनाए रखने और विपक्ष की जिम्मेदारी निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना और जनता की समस्याओं को उजागर करना विपक्ष का मूल कर्तव्य है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 18 December 2025, 3:31 PM IST