सोनभद्र के 284 गांव जल संकट की चपेट में, टोटी से नहीं निकली एक बूंद…अधिकारी चुप क्यो?

यूपी के सोनभद्र जिले के नगवां ब्लॉक में ‘हर घर नल’ योजना पूरी तरह ठप हो गई है। वेतन न मिलने से कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप हैं।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 1 August 2025, 4:35 PM IST

Sonbhadra: जिले के नगवां ब्लॉक में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। राज्य सरकार की बहुचर्चित और महत्वाकांक्षी योजना 'हर घर नल' पूरी तरह से ठप हो चुकी है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना था, लेकिन वर्तमान हालात बिल्कुल उलट हैं।

नगवां ब्लॉक के लगभग 4 दर्जन ग्राम पंचायतों के 284 गांवों में महीनों से पानी की एक बूंद तक नहीं आ रही है।

इन सबके बीच जल निगम विभाग के कर्मचारी भी नाराज हैं। 5 महीनों से वेतन न मिलने के कारण नाराज कर्मचारी बीते दो दिनों से धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा, वे कार्य नहीं करेंगे। इसका सीधा असर 'हर घर नल' योजना पर पड़ा है, जो अब केवल एक बोर्ड और पाइपलाइन तक सिमट कर रह गई है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 1 August 2025, 4:35 PM IST