अनियंत्रित होकर बच्चों से भारी पलटी स्कूल मैजिक, एसपी ने अस्पताल पहुंच बच्चों से की मुलाकात

नहर के पुल के पास उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब राम अनुज कॉन्वेंट स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन में मौजूद तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 July 2025, 8:54 PM IST

मैनपुरी में एक स्कूल वैन के पलटने से तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा उस वक्त हुआ जब वैन बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र का ये मामला है। जहां सिंहपुर नहर के पुल के पास उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब राम अनुज कॉन्वेंट स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन में मौजूद तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। एक बच्चे को सिर में गहरी चोट आई है और हेड इंजरी की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे… अपनों को घायल देखकर उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 8 July 2025, 8:54 PM IST