

प्रयागराज में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने रविवार की रातभर निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासनिक टीम के साथ एनडीआरएफ की सहायता से प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों से संवाद किया और जरूरी निर्देश दिए।
Prayagraj: प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों के बढ़ते जलस्तर से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसी को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा रविवार की पूरी रात बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करते रहे। एनडीआरएफ टीम के साथ उन्होंने स्टीमर से छोटा बघाडा, सलोरी और अन्य बस्तियों में पहुंचकर वहां फंसे लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानीं।
इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों से आग्रह किया कि जो लोग खतरे में हैं वे सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो जाएं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हर दो घंटे में दो सेंटीमीटर पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे जलस्तर लगातार बढ़ सकता है। प्रशासन की ओर से 1070 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिस पर कॉल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों से यह भी पूछा कि खाने की व्यवस्था और मोबाइल चार्जिंग जैसी मूलभूत सुविधाएं उन्हें मिल रही हैं या नहीं। साथ ही नगर आयुक्त सीलम तेजा, एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा, एसडीएम सदर समेत एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद रही।
इसी बीच मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने गंगानगर इलाके का भ्रमण किया और अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।