Video: मतदाता सूची पुनरीक्षण में बड़ा बदलाव, मैनपुरी में ड्राफ्ट लिस्ट से हटाए गए लाखों नाम, अंतिम निर्णय फरवरी तक

मैनपुरी में मतदाता सूची पुनरीक्षण जारी, ड्राफ्ट लिस्ट से 2.26 लाख से अधिक नाम अस्थायी रूप से हटाए गए। प्रशासन नोटिस के बाद अंतिम निर्णय लेगा। प्रक्रिया फरवरी तक चलेगी। देखें पूरा वीडियो

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 January 2026, 7:54 PM IST

Mainpuri: यूपी के मैनपुरी जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई हैजिला अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रक्रिया फरवरी तक जारी रहेगी। हाल ही में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई है। इसमें उन मतदाताओं के नाम अस्थायी रूप से हटाए गए हैं, जिनका इनोवेशन फॉर्म वापस नहीं मिला या जिनकी पारिवारिक मैपिंग स्पष्ट नहीं हो पाई। प्रशासन की ओर से इन मतदाताओं को नोटिस भेजकर सुनवाई के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

नशा तस्करी पर कसा शिकंजा: मैनपुरी में 5.850 किलो गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

आंकड़ों के अनुसार, ड्राफ्ट सूची से 2.26 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। यह कदम मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और सटीक बनाने के लिए उठाया गया है। जिला अधिकारी ने जनता से अनुरोध किया है कि यदि कोई मतदाता ड्राफ्ट सूची में अपने नाम से संबंधित जानकारी में संशोधन चाहता है, तो समय रहते आवेदन करें। डाइनामाइट न्यूज़ के यूट्यूब चैनल में देखिये पूरी वीडियो

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 7 January 2026, 7:54 PM IST