गोरखपुर में भगवानपुर–आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली के विरोध में इंडिया गठबंधन ने खजनी तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने टोल माफ करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा और आंदोलन को व्यापक करने की चेतावनी दी।

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद में भगवानपुर से आजमगढ़ तक बने लिंक एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली के विरोध में सोमवार को खजनी तहसील परिसर हंगामे का केंद्र बन गया। इंडिया गठबंधन के बैनर तले बड़ी संख्या में स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और नागरिक एकजुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने टोल टैक्स को जनविरोधी बताते हुए इसे तुरंत समाप्त करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए स्थानीय किसानों ने अपनी उपजाऊ जमीनें बैनामे के जरिए सरकार को दी थीं, लेकिन अब उसी सड़क का इस्तेमाल करने पर उन्हें आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है। नेताओं ने कम से कम 20 किलोमीटर के दायरे में स्थानीय निवासियों को टोल टैक्स से मुक्त करने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने बच्चों, किसानों, नौकरीपेशा लोगों और वाहन चालकों की समस्याओं को उजागर किया। इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन तैयार कर एसडीएम खजनी को सौंपा। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन सड़क से सदन तक विस्तारित किया जाएगा।
इस दौरान जयराम यादव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, खरभान यादव और कई स्थानीय नागरिक शामिल थे। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष स्थानीय जनता के अधिकार और सम्मान की रक्षा के लिए जारी रहेगा।
Gorakhpur: गोरखपुर जनपद में भगवानपुर से आजमगढ़ तक बने लिंक एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली के विरोध में सोमवार को खजनी तहसील परिसर हंगामे का केंद्र बन गया। इंडिया गठबंधन के बैनर तले बड़ी संख्या में स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और नागरिक एकजुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने टोल टैक्स को जनविरोधी बताते हुए इसे तुरंत समाप्त करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए स्थानीय किसानों ने अपनी उपजाऊ जमीनें बैनामे के जरिए सरकार को दी थीं, लेकिन अब उसी सड़क का इस्तेमाल करने पर उन्हें आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है। नेताओं ने कम से कम 20 किलोमीटर के दायरे में स्थानीय निवासियों को टोल टैक्स से मुक्त करने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने बच्चों, किसानों, नौकरीपेशा लोगों और वाहन चालकों की समस्याओं को उजागर किया। इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन तैयार कर एसडीएम खजनी को सौंपा। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन सड़क से सदन तक विस्तारित किया जाएगा।
इस दौरान जयराम यादव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, खरभान यादव और कई स्थानीय नागरिक शामिल थे। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष स्थानीय जनता के अधिकार और सम्मान की रक्षा के लिए जारी रहेगा।